रिश्ते हुए शर्मसार, कोरोना से पिता की हुई मौत तो बेटों ने छूआ तक नहीं शव, कचरे की तरह JCB से उठाकर दफनाया

By: Ankur Tue, 01 June 2021 1:02:43

रिश्ते हुए शर्मसार, कोरोना से पिता की हुई मौत तो बेटों ने छूआ तक नहीं शव, कचरे की तरह JCB से उठाकर दफनाया

कोरोना के इस दौर में जहां मानवता के ऐसे कई चहरे सामने आए जिन्होनें दूसरों की जिंदगी के लिए अपनी जान तक दाव पर लगा दी। वहीँ कई ऐसे मामले भी सामने आए जहां अपनों ने ही दूरियां बना ली। इंसानियत को झकझोरने वाली ऐसी ही एक घटना सामने आई उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले से जहां एक पिता की मौत कोरोना से हो गई तो उनकी अंतिम क्रिया के लिए बेटों ने JCB की मदद ली और कचरे की तरह गड्ढे में दफना दिया। इसका वीडियो सामने आया है। जिन बेटों ने पिता की उंगली पकड़कर चलना सीखा उनके इस अमानवीय व्यवहार से लोग हैरान रह गए।

मामला संत कबीरनगर जिले के थाना बेलहर क्षेत्र के परसा शुक्ल गांव का है। यहां के राम ललित की तबीयत काफी दिनों से खराब थी। उनके 3 बेटे हैं। बेटों ने गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया। घर आने के बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद परिजन शव को छूने से भी कतराने लगे। सभी को कोरोना का डर था।

बेटों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय जेसीबी मंगवाकर गड्ढा खुदवाया और पिता के शव को दफना दिया। बेटे कूड़े की तरह शव को जेसीबी में रखकर ले गए। और बाहर ले जाकर गड्ढे में डाल दिया। मौके पर जाकर किसी ने रोकना भी उचित नहीं समझा। परसा शुक्ल गांव के ग्राम प्रधान त्रियोगानंद गौतम ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में है। उन्होंने मृतक के बेटों को अंतिम संस्कार के लिए कहा था। मदद की बात कही, लेकिन वह नहीं माने और जेसीबी से ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। यह सही नहीं किया। एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों को सूचना दी है।

ये भी पढ़े :

# AIIMS में भर्ती हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक, कोरोना संक्रमण के बाद आ रही थी दिक्कतें

# कोविड का आर्थिक असर! 1 करोड़ लोगों ने गंवाई नौकरियां, 97% परिवारों की आय में आई गिरावट: CMIE

# अलवर : महिला की मौत का कारण बना ब्लैक फंगस, समय पर ना मिल पाया इंजेक्शन

# बीकानेर : एक बार फिर बढ़ता हुआ कोरोना संक्रमण, सुबह की रिपोर्ट में ही मिले कल से ज्यादा मामले

# जयपुर : नियंत्रण में आता दिख रहा काेराेना, 58 दिन बाद आए सबसे कम 220 संक्रमित, 18 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com